अशोक वाटिका में माता सीता को भूक और प्यास क्यों नहीं लगती थी?

hanuman-meets-sita-in-ashok-vatika.jpg

जिस दिन रावण सीता का हरण कर अपनी अशोक वाटिका (ashok vatika) में लाया। उसी रात को भगवान ब्रह्मा के कहने पर देवराज इंद्र माता सीता के लिए खीर लेकर आए, पहले देवराज ने अशोक वाटिका में उपस्थित सभी राक्षसों को मोहित कर सुला दिया। उसके बाद माता सीता को खीर अर्पित की, जिसके खाने से सीता की भूख-प्यास शांत हो गई।

Leave a comment